chief-minister-holds-meeting-with-representatives-of-assam-pradesh-swatantra-sangram-fighter
chief-minister-holds-meeting-with-representatives-of-assam-pradesh-swatantra-sangram-fighter

असम प्रदेश स्वतंत्रा संग्राम सेनानी प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक

-निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, पेंशन की राशि 25 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा गुवाहाटी, 20 फरवरी (हि.स.)। असम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राज्य सरकार निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगी। शनिवार को असम प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने यह घोषणा की। यह बैठक राजधानी के खारघुली स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पेंशन में वृद्धि करते हुए 25 हजार रुपये करने की भी घोषणा की। बैठक में लिये गये निर्णय के तहत वर्तमान पेंशन को 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जाएगा। वहीं सम्मेलन के द्वारा पेश प्रस्ताव के तहत राज्य के शहीद हुए 19 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निकट परिजनों को एक मुश्त 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायदा प्रदान करने को लेकर भी मुख्यमंत्री अपनी रजामंदी दी। बैठक के दौरान सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने सेनानियों के निधन पर अंतिम क्रिया पूरे सम्मान के साथ करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर भी अपनी सहमति दी। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस बैठक में सम्मेलन के प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से कृष्ण लहकर, भोलानाथ नगरिया, पुनेश्वर दुवरा, गकुल गोगोई, फूल चंद्र गोगोई, माखन सत्नामे, गोलापी चेतिया, कुंच कोंवर, भोला बरुवा, गोलोक हजारिका, फणींद्र नाथ कलिता, तूलनचंद्र तामुली के साथ ही सम्मेलन के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा, और सचिव धीरेन चेतिया शामिल थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी, मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार शांतनू भराली, मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार बरठाकुर, गृह और राजनीतिक विभाग के प्रधान सचिव नीरज बर्मा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव समीर सिन्हा, आयुक्त सचिव एमएस मनिभन्न और ज्ञानेंद्र नाथ त्रिपाठी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in