bjymo-released-helpline-number-to-fight-corona
bjymo-released-helpline-number-to-fight-corona

कोरोना से लड़ने के लिए भाजयुमो ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गुवाहाटी, 21 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति भयावह होती जा रही है। जिसके कारण चिकित्सालय में रोगियों के लिए जगह की कमी और ऑक्सीजन का अभाव दिखाई देने लगा है। असम प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में राज्यवासियों की सहायता के लिए दो हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। भाजयुमो ने कहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार संक्रमण का अनुपात काफी अधिक देखा जा रहा है। न चाहते हुए भी देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगाने की परिस्थितियां पैदा हुई है। असम में भी शाम 06 बजे के बाद दुकान बंद करने का प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति जटिल न हो इसको देखते हुए अभी से तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए सबसे बड़ा आवश्यक कदम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। भाजयुमो ने कहा है कि इस जटिल समय में भाजयुमो ने प्रदेश में दो हेल्पलाइन नंबर 9706695604 और 7578819584 जारी किया है। इन नंबरों पर फोन करने पर भाजयुमो के कार्यकर्ता आपात स्थिति में नागरिकों की मदद करने के लिए हर समय उपलब्ध होंगे। भाजयुमो ने राज्य वासियों से आह्वान किया है कि बिना जरूरी घर से बाहर न निकले और कोरोना महामारी को हराने में अपनी मदद करें। अगर कोई आवश्यकता होती है तो भाजयुमो के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बताएं हर संभव मदद की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in