bjp39s-people-involved-in-cattle-trade---hagrama
bjp39s-people-involved-in-cattle-trade---hagrama

भाजपा के लोग पशु व्यापार में शामिल- हग्रामा

बिश्वनाथ (असम), 24 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान एक पार्टी दूसरी पार्टी पर जमकर आरोप लगा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महागठबंधन की सहयोगी पार्टी बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, भाजपा के लोग मवेशियों के व्यापार में शामिल हैं। उन्होंने इसी आरोप में आरएसएस को भी लपेट दिया। हग्रामा ने कहा, राज्य के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा था कि उन्हें मियां लोगों का वोट नहीं चाहिए। मैं, उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर उन्हें मियां का वोट नहीं चाहिए तो बाघबर और जनिया में क्यों मियां उम्मीदवारों को उतारा है। हग्रामा ने कहा, गौरीपुर के भाजपा नेता व उम्मीदवार गौ मांस को राष्ट्रीय भोजन कह रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वनांचल में रह रहे लोगों को जमीन का पट्टा भाजपा सरकार नहीं दे रही है, यह काफी दुख की बात है। कांग्रेस महागठबंधन के उम्मीदवार अंजन बोरा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान हग्रामा के अलावा सांसद प्रद्युत बरदलै, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता मुकुल वासनिक सहित राज्य के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in