BJP's organizational meeting and reception held in Kokrajhar
BJP's organizational meeting and reception held in Kokrajhar

कोकराझार में भाजपा के संगठनिक सभा व स्वागत समारोह आयोजित

कोकराझार (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। भाजपा और उसके सहयोगी दल यूपीपीएल ने संयुक्त रूप से बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनाव में जीत हासिल कर गठबंधन परिषदीय सरकार का गठन किया है। इसी तरह आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा व सहयोगी दल बीटीसी इलाके की 12 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। ये बातें शनिवार को असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एआईयूडीएफ और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें ही जीत पाएंगी। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस (नेडा) के संयोजक व राज्य के प्रभावशाली मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद विश्वजीत दैमारी समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में फिर से भाजपा नेतृत्वाधीन गठबंधन सरकार बनने का दावा किया। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दल यूपीपीएल बीटीसी की 12 विधानसभा सीटों पर कब्जा करेगी। ज्ञात हो कि कोकराझार में शनिवार को पगला बाबा मंदिर के सामने चिकनाझार ताईक्वांडो जिम्नेजियम में असम प्रदेश भाजपा की सांगठनिक सभा और बीटीसी चुनाव में पार्टी के विजेता पार्षदों के सम्मान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेते हुए रंजीत कुमार दास ने उपरोक्त दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले बीटीसी इलाके में संगठनात्मक कामकाज करने में असुविधा हो रही थी, लेकिन इस बार हम चुनाव के बाद यूपीपीएल के साथ गठबंधन कर परिषद की सत्ता पर काबिज हुए हैं। पिछले चुनाव की तरह इस बार हम गलतियों को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि एक सौ अधिक सीटों पर भाजपा आगामी विधानसभा में चुनाव जीतकर फिर से राज्य में अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ 20 से 30 सीटों तक ही सीमित रहेगी। उन्होंने कहा कि बीपीएफ के साथ भाजपा का कोई भी गठबंधन नहीं है। इस बारे में वे व्यक्तिगत रूप से गृह मंत्री अमित शाह को बताया है और गृह मंत्री इस मुद्दे पर अपनी सहमति दे चुके हैं। रंजीत कुमार दास ने कहा कि चुनाव के लिए अभी 94 दिन बचे हैं और इसके बाद जिला स्तर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। इसके विपरीत बूथ और विधानसभा स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीपीएल, जीएसपीआर, भाजपा बीटीसी के 12 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस कार्यक्रम में बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को जारी रखा गया है। उन्होंने कहा की आने वाले 10 दिन के अंदर आगे के मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। प्रमोद बोड़ो ने कहा कि भाजपा उनकी रणनीति तैयार करेगी और हम अपनी रणनीति तैयार करेगी। सांगठनिक सभा का शुभारंभ झंडोत्तोलन के साथ रंजीत दास ने किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद पल्लव लोचन दास, सांगठनिक सचिव फनींद्र शर्मा, विधायक अशोक सिंघल, मंत्री भबेश कलिता के साथ पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in