asu-protested-against-price-rise
asu-protested-against-price-rise

मूल्य वृद्धि के विरूद्ध आसू ने किया विरोध प्रदर्शन

तिनसुकिया (असम), 18 फरवरी (हि.स.)। ऑल असम छात्र संघ (आसू) की तिनसुकिया छात्र संस्था द्वारा गुरुवार को जिला के बहादुर चारानी इलाके में मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की कीमत दिन प्रति दिन बढ़ रही है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री फणी भूषण चौधरी मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री का पुतला भी जलाया। इस दौरान राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की गयी। आसू इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून, महंगाई व अन्य कई मुद्दों को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in