assam-many-important-decisions-taken-in-the-cabinet-meeting
assam-many-important-decisions-taken-in-the-cabinet-meeting

असमः कैबिनेट की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय

गुवाहाटी, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। जिसमें राज्य के चाय श्रमिकों व छोटे चाय किसानों को लाभ पहुंचने के लिए भी निर्णय लिये गये। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बीती रात आयोजित कैबिनेट की बैठक चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी को पूर्व के 167 रुपये से बढ़ाकर 217 रुपये करना, छोटे चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी का निर्धारण करने के लिए एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। आयुक्त सचिव जेबी एक्का के नेतृत्व में गठित समिति के प्रतिवेदन के आधार पर मजदूरी का निर्धारण किया जाएगा। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अधारिटी के अधीन डाटा आपरेटरों की नौकरी को नियमित किया जाएगा। 580 हाईस्कूल के शिक्षकों की नौकरी को नियमित करने तथा 57 स्कूलों में कार्यरत 101 शिक्षकों का वेतन 28 हजार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में पंचायत एवं ग्रामोन्नयन विभाग गत 10 वर्षों से अधिक समय से नौकरी करने वाले कर्मचारियों का कार्यकाल 60 वर्ष तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वही श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय के नाम पर 280 बीघा जमीन का आवंटन करने तथा बोड़ोलैंड के लिए अलग से विभाग का गठन करने का भी निर्णय लिया गया। ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नाम पर भी कैबिनेट ने 10 बीघा जमीन के आवंटन का निर्मय लिया गया। विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए सरकार द्वारा 08 हजार ह्वील चेयर खरीदने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य कई निर्णय लिये गये। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in