assam-elections-jp-nadda-and-smriti-irani-to-address-30-election-public-meeting
assam-elections-jp-nadda-and-smriti-irani-to-address-30-election-public-meeting

असम चुनावः जेपी नड्डा व स्मृति ईरानी 30 को संबोधित करेंगी चुनावी जनसभा

गुवाहाटी, 29 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आगामी 01 अप्रैल होगा। चुनाव प्रचार में सत्ताधारी पार्टी भाजपा समेत सभी पार्टियां जमकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को असम में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगी। प्रदेश भाजपा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि जेपी नड्डा धर्मपुर, पूर्व बिलासीपारा और पश्चिम गुवाहाटी के रानी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। धर्मपुर की जनसभा में नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री व भाजपा के चुनाव सह प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। वहीं निचले असम के बरभोग, गौरीपुर, धुबरी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। चुनाव प्रचार के बाद स्मृति ईरानी शाम को गुवाहाटी के खानापारा स्थित असम प्रदेश भाजपा के मीडिया कोष के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। उनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल बराक घाटी में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री राताबारी, करीमगंज, नतून बाजार, सिलचर के सोनाई, उदारबंद आदि इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि, नेडा के संयोजक व असम सरकार के प्रभावशाली मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा मंगलदै में पदयात्रा करेंगे। इसके अलावा नलबारी, कलाईगांव, माजबाट, उदालगुरी, लमडिंग और माजबाट में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in