assam-election-dr-vishwasharma-said-plow-will-be-in-museum-kamal-will-reach-dispur
assam-election-dr-vishwasharma-said-plow-will-be-in-museum-kamal-will-reach-dispur

असम चुनाव : डॉ. विश्वशर्मा बोले, हल संग्रहालय में होगा, कमल पहुंचेगा दिसपुर

चिरांग (असम), 04 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को नेडा के संयोजक और मंत्री डॉ. हिमंत विश्वर्मा ने चिरांग जिला के बिजनी में भाजपा उम्मीदवार अजय कुमार राय के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। डॉ. विश्वशर्मा चुनावी सभाओं में बेहद चुटीले अंदाज में विपक्ष पर हमला करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को रोड शो के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहाकि अब हल संग्रहालय में चला जाएगा जबकि कमल दिसपुर पहुंचेगा। दिसपुर का अर्थ असम सचिवालय से है। डॉ. विश्वशर्मा दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न को लेकर तंज किया। हल हग्रामा महिलरी के बीपीएफ का पार्टी चुनाव प्रतीक है। बीपीएफ बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के गठन के बाद से लगातार तीन कार्यकाल तक राज किया। हाल ही में हुए बीटीसी चुनावों में भाजपा, यूपीपीएल और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) ने बीपीएफ को परिषद की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी बीपीएफ ने हाल ही में असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ हाथ मिला लिया है। मंत्री ने उपस्थित लोगों को आग्रह किया कि वे बिजनी विधानसभा क्षेत्र की शांति और प्रगति के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय राय को वोट दें। उन्होंने भाजपा नीत सरकार द्वारा चलायी गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। बिजनी सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल बीपीएफ के कमल सिंह नार्जारी कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in