assam-election-11083-crore-cash-and-goods-recovered-from-26-february-to-30-march
assam-election-11083-crore-cash-and-goods-recovered-from-26-february-to-30-march

असम चुनावः 26 फरवरी से 30 मार्च तक 110.83 करोड़ की नकदी व सामान बरामद

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 26 फरवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 110.83 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी असम की ओर से बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया गया है कि नकदी, कीमती सामान व अवैध रूप से ले जाई जाने वाली शराब को राज्य पुलिस, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, आबकारी विभाग और राज्य की अन्य इनफोर्समेंट और नियामक एजेंसियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियानों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से जब्त किया गया। अब तक 34.29 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों की जब्ती, 33.44 करोड़ रुपये की 16.61 लाख लीटर से अधिक शराब, 24.50 करोड़ रुपये की नकद धनराशि, 3.68 करोड़ रुपये कीमत की सोना, चांदी के आभूषण, सोना की ईंट और 14.91 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त गई हैं। स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वाड के द्वारा 34.29 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किये गये हैं। जिसमें हेरोइन (4,226.81 ग्राम), नशीला टैबलेट (1,74,088), क्रिस्टलीय मेथैम्फेटामाइन (10.27 किलो), नशीला कैप्सूल (1,22,100), गांजा (6,892.82 किलो), मॉर्फिन (1000 ग्राम) और ब्राउन शुगर (252.85 ग्राम) शामिल हैं। अब तक जब्त अन्य सामग्रियों में मुख्य रूप से 8,71,800 विदेशी सिगरेट, 20197.6 किलो पोस्ता दाना, 31703 किलो काली मिर्च, 6000 प्रतिबंधित टैबलेट, 32482 किलो सुपारी, 39800 सिगरेट, 12 वन्यजीव, 03 वाहन, 2.5 टन टीएमटी बार, पान/मसाला/जर्दा ले जा रहे 03 कंटेनर ट्रक, 168 बोतल विदेशी और भारत निर्मित अंग्रेजी शराब, 600 पैकेट अत्यावश्यक सामग्री (चावल, दाल, चीनी, साबुन, खाद्य तेल, नमक, चाय) शामिल हैं। अब तक राज्य भर में एक्सपेंडेचर उल्लंघन से संबंधित 50 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। आबकारी कानून उल्लंघन से संबंधित 5,234 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। 30 मार्च तक मॉडल कोड आफ कंडक्ट (एमसीसी) उल्लंघनों के सीविजिल एप के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट के संबंध में 1,272 मामले दर्ज किए गए हैं और 908 मामले सही पाए गए हैं जिनकी जांच कर उनका निपटारा किया गया। बी9 प्रारूप में प्राप्त ऑफलाइन पंजीकृत मामले 1,424 प्राप्त हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in