assam-before-elections-the-governor-declared-the-state-as-a-39disturbed-area39-under-39afspa39
assam-before-elections-the-governor-declared-the-state-as-a-39disturbed-area39-under-39afspa39

असमः चुनाव से पहले राज्यपाल ने 'अफस्पा' के तहत राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया

गुवाहाटी, 25 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने 27 फरवरी से अगले छह महीने के लिए पूरे राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है। चुनाव से पहले राज्यपाल द्वारा 'अफस्पा' के तहत 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया। 'अफस्पा' सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान चलाने और किसी को भी बिना वारंट गिरफ्तार करने की अनुमति देता है। 'अफस्पा' के प्रावधान पूर्वोत्तर के केवल सात राज्यों में लागू हैं। अप्रैल-मई में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने बुधवार को जारी एक आदेश के तहत "सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 के तहत प्रदत्त अधिकारों के अनुसार, 27 फरवरी से अगले छह महीने के लिए पूरे राज्य को 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया है। ताजा आदेश पिछले साल 28 अगस्त को इसी तरह के कदम का विस्तार है जब राज्य को छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया था। पूर्वोत्तर में सुरक्षा बलों पर हमले और असम के कई हिस्सों से बड़ी मात्रा में हथियारों व गोला-बारूद की बरामदगी को इस कदम का कारण बताया गया है। ज्ञात हो कि राज्य के कार्बी आंग्लांग क्षेत्र के पांच अलग-अलग विद्रोही संगठनों के 1040 आतंकवादियों द्वारा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में हथियार जमा कराए जाने के एकदिन बाद यह फैसला लिया गया था। वर्तमान में असम के अलावा, 'अफस्पा' नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लागू है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in