arrangement-for-voting-in-assam-vis-election-through-postal-ballot
arrangement-for-voting-in-assam-vis-election-through-postal-ballot

असम विस चुनाव में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने की व्यवस्था

गुवाहाटी, 02 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा कुछ विशिष्ट प्रकार के मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा कहा गया है कि आजादी के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, विशेष प्रकार से सक्षम लोगों, रेलवे, स्टेट ट्रांसपोर्ट, उड्डयन जैसे आवश्यक सेवाओं में काम करने वालों तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए डाक द्वारा मतदान करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा पूरा का पूरा खाका तैयार किया गया है। इस प्रकार के लोगों को पहले फार्म भरकर देना होगा। उसके बाद पुलिस की सुरक्षा तथा लाइव वीडियोग्राफी के जरिए पोस्टल बैलट पेपर लिए जाएंगे। वहीं, कोविड-19 रोगियों से पोस्टल बैलट लेने के लिए पहुंचने वालों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। यह पूरी प्रक्रिया मतदान की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले पूरी की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा नए सिरे से वोटर आईडी के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए भी प्रक्रिया बताई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in