angry-girl-students-protested-after-not-getting-scooty
angry-girl-students-protested-after-not-getting-scooty

स्कूटी न मिलने से नाराज छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

नगांव (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। नगांव जिला मुख्यालय शहर में छात्राओं द्वारा सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री 12वीं में प्रथम विभाग में उत्तीर्ण छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने का वादा किया था। लेकिन, स्कूटी देते समय शिक्षा मंत्री अपने वादे को नहीं निभाया। जिसको लेकर आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि 2019 में उत्तीर्ण छात्राओं को स्कूटी प्रदान नहीं किया गया है। स्कूटी देने के नाम पर सरकार राजनीति कर रही है। शिक्षा मंत्री के वादों के अनुसार 2019 में उत्तीर्ण छात्राओं को भी राज्य सरकार को स्कूटी देना ही होगा। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in