amit-shah-to-visit-shrimant-shankardev39s-birthplace-batdrava-on-25th
amit-shah-to-visit-shrimant-shankardev39s-birthplace-batdrava-on-25th

श्रीमंत शंकरदेव जन्मस्थान बटद्रवा में 25 को आएंगे अमित शाह

गुवाहाटी, 18 फरवरी (हि.स.)। पहली बार गुरु श्रीमंत शंकरदेव जन्मस्थान बटद्रवा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को आएंगे। असमिया जाति के प्राण स्वरूप श्रीमंत शंकरदेव जन्मस्थान बटद्रवा को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए सर्वानंद सोनोवाल नेतृत्वाधीन असम सरकार बटद्रवा को विकसित करने के लिए 188 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री मांगलिक अनुष्ठान में सत्रीया कृष्टि और कला से अनुप्राणित प्रकल्प के कार्य का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह के बटद्रवा आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। अमित शाह के स्वागत के लिए स्थानीय विधायिका व भाजपा नेत्री अंगुरलता दिन-रात तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं नगांव के विधायक रूपक शर्मा, मोरीगांव के विधायक रमाकांत देउरी और रोहा के विधायक डिम्बेश्वर दास भी तैयारियों में पूरे जोरशोर से जुटे हुए हैं। भाजपा सूत्रों ने कहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के सितम्बर माह में अवैध कब्जा करने वालों से खाली करायी गयी जन्मस्थान की 160 बीघा भूमि पर धार्मिक और आध्यात्मिक शोध केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 188 करोड़ रुपये खर्च कर एक वृहद प्रकल्प का निर्माण किया जाएगा। प्रकल्प का निर्माण कार्य शुभारंभ आगामी 25 फरवरी को अमित शाह करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in