ajp-to-field-126-seats-in-assam-vis-election-lurinjyoti-gogoi
ajp-to-field-126-seats-in-assam-vis-election-lurinjyoti-gogoi

असम विस चुनाव में 126 सीटों पर एजेपी उतारेगी उम्मीदवार : लुरिनज्योति गोगोई

तिनसुकिया (असम), 11 फरवरी (हि.स.)। तिनसुकिया जिला के उत्तर मार्घेरिटा के रंगमंच परिसर में गुरुवार को असम जातिय परिषद (एजेपी) की ओर से आयोजित जागरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एजेपी के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने हिस्सा लिया। गोगोई ने इस मौके पर कहा कि असम विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 126 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को सत्ता से हटाकर जातीयतावादी सरकार का गठन किया जाएगा। राज्य की जनता पूरी तरह से इसके लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि एजेपी 126 सीटों पर अकेले उम्मीदवार उतारेगी या राइजर दल के साथ मिलकर उम्मीदवार उतारेगी। कारण राइजर दल के साथ एजेपी ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। इस तरह दोनों पार्टियां मिलकर ही 126 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी। उन्होंने कहा कि एआईयूडीएफ के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल द्वारा जिस तरह सेश्रीमंत शंकरदेव को साहब कहा गया उसी तरह पिछले दिनों भाजपा ने भी श्रीमंत शंकरदेव को शंकर बाबा कह कर संबोधित किया था। ऐसे में इस तरह के साम्प्रदायिक बयान वाली राजनीति करने वाले पार्टियों को जनता को तिलांजलि देनी होगी। कांग्रेसी नेता व सांसद रिपुन बोरा के कांग्रेस से मित्रता नहीं करने पर एजेपी शून्य हो जाएगी वाले बयान के संबंध में गोगोई ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या, ईवीएम मशीन कांग्रेस के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता उत्तर देगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in