एम्स के बनाने से पूरे पूर्वोत्तर के लोग लाभान्वित होंगे- सर्वानंद
एम्स के बनाने से पूरे पूर्वोत्तर के लोग लाभान्वित होंगे- सर्वानंद

एम्स के बनाने से पूरे पूर्वोत्तर के लोग लाभान्वित होंगे- सर्वानंद

गुवाहाटी, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) के बनने से असम के साथ ही पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं दक्षिण पूर्व एशिया के लोग लाभान्वित होंगे। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा यही उपलब्ध हो जाएगी। इसके बनने से गुवाहाटी स्वास्थ्य सेवा का एक हब बन जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री सोनोवाल ने रविवार को उत्तर गुवाहाटी के अमीनगांव में निर्माणाधीन एम्स परिसर मैं जाकर निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके प्रथम चरण का कार्य 2021 के जून में समाप्त हो जाना है। जबकि दूसरे चरण का निर्माण कार्य जून 2022 में पूरा होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1200 सौ करोड़ रुपए लागत वाली इस परियोजना के लिए 757 करोड रुपए केंद्र सरकार निर्गत कर चुकी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर निर्माण कार्य का विस्तार से जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एम्स इस प्रकार का बनाएं कि लोग इसे देखने के लिए आने को बाध्य हो जाएं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों से आकर इस निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे प्रशिक्षित श्रमिकों के चले जाने की कमी को स्थानीय श्रमिकों को लेकर पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा को भी इसकी लगातार निगरानी करने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा, कामरूप ग्रामीण जिला उपायुक्त कैलाश कार्तिक, एवं कामरूप ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पार्थ सारथी महंत के साथ ही कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in