9वीं पुण्यतिथि पर सीएम ने डॉ भूपेन हजारिका को दी श्रद्धांजलि
9वीं पुण्यतिथि पर सीएम ने डॉ भूपेन हजारिका को दी श्रद्धांजलि

9वीं पुण्यतिथि पर सीएम ने डॉ भूपेन हजारिका को दी श्रद्धांजलि

-डॉ हजारिका की रचनाएं समाज में समरसता को बढ़ावा देती हैं: सीएम गुवाहाटी, 05 नवम्बर (हि.स.)। “भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की रचनाएं समाज में समरसता को बढ़ावा देती हैं। उनका अमूल्य योगदान असमिया समुदाय को वैश्विक मंच पर आगे ले जाने में एक सेतु का काम करता है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ये बातें गुरुवार को गुवाहाटी के जालुकबारी में स्वर्गीय डॉ हजारिका के समाधिक्षेत्र के परिसर में असम सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। इस कड़ी में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कार्यक्रम के दौरान पर डॉ हजारिका के प्रतिमा और समाधिस्थल पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि डॉ हजारिका के गीतों में जीवन और समाज के गहरे अर्थ हैं। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने समाज के सभी वर्गों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश और क्षेत्र की सीमाओं को पार करते हुए डॉ हजारिका वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर असमिया पहचान स्थापित करने में सक्षम थे। उन्होंने दुनिया को राज्य के संगीत और संस्कृति से परिचय कराया था। उन्होंने सभी से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए डॉ हजारिका के नक्शेकदम पर चलने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नब कुमार दलै, सांसद क्वीन ओझा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी ने भी अपनी बातें रखीं। जबकि सांस्कृतिक मामलों के निदेशक बिष्णु कमल बोरा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार शांतनु भरली, आयुक्त और सांस्कृतिक मामलों के सचिव प्रीतम सैकिया भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in