60,000 भूमिहीन परिवारों को 05 अक्टूबर को जमीन का पट्टा देंगे सोनोवाल
60,000 भूमिहीन परिवारों को 05 अक्टूबर को जमीन का पट्टा देंगे सोनोवाल

60,000 भूमिहीन परिवारों को 05 अक्टूबर को जमीन का पट्टा देंगे सोनोवाल

गुवाहाटी, 14 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि अगले 05 अक्टूबर को राज्य के 60,000 भूमिहीन परिवारों को जमीन का पट्टा प्रदान किया जाएगा। सोमवार को राजधानी के खानापाड़ा स्थित प्रशासनिक कर्मचारी प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक रिव्यू मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वर्ष तक राज्य के 100000 भूमिहीन परिवारों को भूमि का पट्टा प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 05 अक्टूबर को ऊपरी असम के जोरहाट में आयोजित एक समारोह के दौरान जिन 60,000 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा उनमें छोटे चाय उत्पादकों के साथ ही बाढ़ एवं भूमि कटाव की वजह से बेघर हुए परिवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि असम सरकार स्थानीय भूमिहीन नागरिकों को भूमि का पट्टा देने के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के सत्रों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। राज्य में पहली बार भूमि का सर्वे करवाया जा रहा है ताकि, सरकार को पता चले कि कहां पर कितनी भूमि सरकार के पास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुंधती योजना के तहत लड़कियों की शादी के लिए 40000 की सहायता सरकार देने की घोषणा कर चुकी है। इस संदर्भ में लोगों में व्यापक पैमाने पर जानकारी उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है ताकि, अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। सोनोवाल ने कहा कि इससे पहले भी उनकी सरकार द्वारा राज्य के 46000 भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिया जा चुका है। सोमवार की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के उद्योग वाणिज्य मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, जल संसाधन मंत्री केशव महंत, राज्य के राजस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जोगेन मोहन, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी, मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय लोहिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in