चिउरा के बस्ते में मिली 300 कर्टन अरुणाचली शराब

300-cartons-of-arunachali-liquor-found-in-chiura-bag
300-cartons-of-arunachali-liquor-found-in-chiura-bag

बिश्वनाथ (असम), 08 जुलाई (हि.स.)। अवैध शराब तस्कर तस्करी के नये-नये रास्ते तलाश रहे हैं। हाल ही में धुबरी जिला में आम की पेटी के अंदर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ था। इस बार चिउरा के बस्ते में अवैध तरीके से अरुणाचली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है।

बिश्वनाथ जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार की सुबह तलाशी अभियान चलाते हुए एक ट्रक से चिउरा के बस्ते के बीच छिपाकर तस्करी की जा रही अरुणाचल में निर्मित व राज्य में ही बिक्री के लिए जारी अंग्रेजी शराब के 300 कर्टन बरामद किया है।

बिश्वनाथ जिला आबकारी विभाग ने सोतिया सर्किल के सब इंस्पेक्टर जयंत बोरा के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह तलाशी अभियान चलाया। बंदरदेवा से आ रहे एक ट्रक (डब्ल्यूबी-25जे-3331) से अवैध तरीके से लायी गयी अरुणाचली शराब के 300 कर्टन बरामद किया गया। ट्रक को सोतिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर जब्त किया गया। ट्रक अरुणाचल प्रदेश के बंदरदेवा से गुवाहाटी जा रहा था। आबकारी विभाग ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in