21 सितम्बर से विद्यालय खोल पाना असंभव
21 सितम्बर से विद्यालय खोल पाना असंभव

21 सितम्बर से विद्यालय खोल पाना असंभव

धेमाजी (असम), 20 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार के दिशा निर्देश के तहत राज्य की शिक्षा प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्देश जारी किया है। लेकिन, धेमाजी जिला के गोगामुख, जियाधल, कुमटिया में नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस आया था। जिसकी वजह से विद्यालय को काफी नुकसान हुआ है। आज भी कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी जमा है। इस स्थिति में ज्यादातर विद्यालयों खोला नहीं जा सकता। गोगामुख सुतियाकासी नपाम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा है कि 21 सितम्बर से विद्यालय खोल पाना असंभव है। विद्यालय में अभी भी पानी भरा हुआ है। जिसके चलते कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई करना संभव नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in