2022 तक सब का घर बना देने का लक्ष्य-सोनोवाल
2022 तक सब का घर बना देने का लक्ष्य-सोनोवाल

2022 तक सब का घर बना देने का लक्ष्य-सोनोवाल

गुवाहाटी, 27 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि वर्ष 2022 तक असम के प्रत्येक नागरिक के पास उसका एक घर हो यह लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दौरान घर बनाने पर 749.52 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये बातें मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सोमवार को राज्य के नगांव जिला मुख्यालय स्थित खगेन महंत ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस द्वितीय चरण में राज्य के शहरों में 25,000 घर बनाए जाएंगे। समारोह के दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों को घर बनाने के लिए पहले किस्त के 80000 के चेक भी प्रदान किए। इसकी दूसरी किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए। राज्य में भाजपा के 2016 में सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 03 लाख घर बनवाए गए। दूसरे चरण में सरकार ग्रामीण इलाकों में 4.36 लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सोनोवाल ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू की गई कई योजनाओं की भी समारोह के दौरान चर्चा किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री केशव महंत, शहरी विकास राज्यमंत्री पीयूष हजारिका, नगांव के विधायक रूपक शर्मा, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव नीरज वर्मा, विधायक डिंबेश्वर दास, रमाकांत देवरी, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रबंध निदेशक सुभाष दास, नगांव के जिला उपायुक्त यादव सैकिया, पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in