20-from-the-previous-years-dr-ranjan-is-giving-medical-services-after-taking-fees
20-from-the-previous-years-dr-ranjan-is-giving-medical-services-after-taking-fees

उन्नीत वर्षों से 20 रु. फीस लेकर चिकित्सा सेवा दे रहे डॉ रंजन

बिश्वनाथ (असम), 04 फरवरी (हि.स.)। इन दिनों डॉक्टरों की विजिटिंग फीस ही आसमान छू रही है। चिकित्सा खर्च की बात अलग है। ऐसे समय में डॉ रंजन गोगोई नामक चिकित्सक पिछले 29 सालों से महज 20 रुपये फीस लेकर आम लोगों, गरीब छात्र-छात्रों को चिकित्सा प्रदान कर रहें हैं। सरकारी नौकरी छोड़कर डॉ रंजन गोगोई असम-अरुणाचल के सीमावर्ती पिछड़े इलाके पाभो में रह रहे गरीब लोगों को महज 20 रुपये की फीस लेकर चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं। उनके इस कार्य से स्थानीय लोग बेहद प्रसन्न हैं। डॉ गोगोई ने कहा कि 1991 में मैं बिश्वनाथ सदर अस्पताल में सरकारी चिकित्सक के तौर पर ड्यूटी ज्वाइन किया था। उस दौरान सरकारी नौकरी के बाद मुझे जब समय मिलता तो मैं बिश्वनाथ चाराली में मरीजों का एक निजी फार्मेसी में इलाज किया करता था। उसी दौरान मेरा तबादला पापरी राज्य चिकित्सालय में हो गया। जहां पर काफी संख्या में प्रतिदिन डायरिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज करना पड़ रहा था। एक दिन में लगभग 180 मरीजों का मैंने इलाज किया। उन्होंने कहा कि चाय बागान और सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों के प्रति मेरा लगाव काफी बढ़ गया। जिसके बाद मैंने ठान लिया कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा मरीजों को महज 20 रुपये में चिकित्सा प्रदान करूंगा। आज मैं 40 से 50 मरीजों का प्रतिदिन इलाज करता हूं। जो पैसा मिलता है उससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने कहा, आज मेरे पास गाड़ी, मकान, जमीन और एक छोटा सा चाय बागान है। मैं काफी खुश हूं। मेरे पास सब कुछ है। उन्होंने कहा, न जाने ज्यादातर डॉक्टर इन दिनों मरीजों का इलाज करने के लिए इतना ज्यादा पैसा क्यों लेते हैं। और, पैसा कहां रखते हैं। मुझे आज तक समझ में नहीं आया। मैं वर्ष 2009 में सरकारी नौकरी छोड़कर असम-अरुणाचल प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहा हूं। इससे मुझे काफी खुशी मिलती है। मुझे किसी से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in