12-patients-died-of-corona-in-gmch
12-patients-died-of-corona-in-gmch

जीएमसीएच में कोरोना से 12 मरीजों की मौत

गुवाहाटी, 29 जून (हि.स.)। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जीएमसीएच) में बीती रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टि जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अविजित शर्मा ने की है। राज्य के वरिष्ठ पत्रकार ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जीएमसीएच में 12 कोरोना मरीजों की अचानक मौत हो गई है। जवाब में डॉ शर्मा ने स्पष्ट किया कि मृतक गंभीर मरीज थे और उनकी अचानक मौत नहीं हुई है। जीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में से नौ आईसीयू में थे और बाकी तीन वार्ड में थे। उनकी मौत जीएमसीएच में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर हो गई। उन्होंने बताया है कि इमरजेंसी वार्ड में दो मरीजों की मौत हुई है। डाटा शीट शेयर करते हुए डॉ शर्मा ने बताया कि मरने वाले मरीजों में से किसी ने भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच पहुंचने पर उनका ऑक्सीजन लेवल 90 फीसदी से नीचे था। उन्होंने कहा कि इन मरीजों की अचानक मौत नहीं हुई है। जीएमसीएच अधीक्षक द्वारा साझा की गई डाटा शीट के अनुसार 10 मरीजों की उम्र 50-58 वर्ष के बीच के हैं। इनमें से पांच पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं। दो मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला के वशिष्ठ क्षेत्र के थे। कोरोना से मरने वाले कामरूप (मेट्रो) जिला के एक अन्य मरीज ज्योतिकुची के रहने वाले थे। कोरोना से मरने वाले अन्य मरीजों में एक शोणितपुर जिला के गरैमारी, नगांव के सामागुरी, कामरूप (ग्रामीण) जिला के बाइहाटा चाराली, नौगांव के धुपहरा, बाक्सा के तामुलपुर, ग्वालपाड़ा के भालुकडूभी और होजाई में डुबिजान के थे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत बीती रात अचानक जीएमसीएच पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया था। खबरों के मुताबिक उन्होंने अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर ड्यूटी पर थे या नहीं, इसकी जांच के साथ ही अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in