हत्या के आरोपित को न्यायालय ने भेजा जेल
हत्या के आरोपित को न्यायालय ने भेजा जेल

हत्या के आरोपित को न्यायालय ने भेजा जेल

उदालगुरी (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। उदालगुरी जिला के माजबाट में हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को उदालगुरी अदालत में पेश किया जहां से न्यायालय ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात तकरीबन 08 बजे के आसपास बुतरू मुंडा के घर में उसी गांव के शाहरु पानिका की पत्नी बुतरू मुंडा के घर में शराब पी रही थी। इसी दौरान शाहरू अपनी पत्नी को खोजते हुए बुतरू मुंडा के घर पहुंचा। अपनी पत्नी को देख उसे घर जाने को कहा। इसी बीच गुस्से में बुतरू मुंडा ने दाव से शाहरु पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से शाहरु पानिका के सिर और हाथ में गंभीर चोट आईं। गंभीर रूप से घायल वह चिल्लाने लगा। अपने बड़े भाई की चिल्लाने की आवाज सुनकर तरुन पानिका दौड़ मौके पर पहुंचकर बुतरू मुंडा के सिर पर लाठी से बुरी तरह हमला कर दिया। जिसकी वजह से बुतरू मुंडा (42) जमीन पर गिर गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बुतरू मुंडा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं इस हत्याकांड में शामिल शाहरु पानिका और उसके भाई तरुण पानिका को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in