tdp-mla-ganta-srinivas-resigns-in-protest-against-privatization-of-visakha-steel-plant
tdp-mla-ganta-srinivas-resigns-in-protest-against-privatization-of-visakha-steel-plant

विशाखा स्टील प्लांट का निजीकरण के विरोध में टीडीपी विधायक गंटा श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा

विशाखापट्टणम(आंध्र प्रदेश), 06 फरवरी (हि.स.) । आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक एवं पूर्व मंत्री गंटा श्रीनिवास राव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विशाखा स्टील प्लांट का निजीकरण करने का विरोध किया था। विधायक गंटा श्रीनिवास ने शुक्रवार को एक रैली में केंद्र के इस निर्णय के विरोध में विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। बता दें कि विशाखा स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी और मजदूर संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय नेताओं का कहना है कि कई बलिदान के बाद इस पत्र संयंत्र को पाया है। वाईएसआरसीपी के नेता संगठनों का समर्थन कर रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार से इस निर्णय को स्थगित करने की भी मांग की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए इस संयंत्र का निजीकरण होने नहीं दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in