lic-employees-strike-in-dhamtari-slogans-raised-against-anti-people-policies-of-central-government
lic-employees-strike-in-dhamtari-slogans-raised-against-anti-people-policies-of-central-government

धमतरी में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लगाए नारे

वेतन पुनर्निधारण की मांग, एलआईसी में आईपीओ के फैसले निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर जताया विरोध धमतरी, 18 मार्च ( हि. स.) । वेतन पुनर्निधारण की मांग, एलआईसी में आईपीओ के फैसले को निरस्त करने व बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने का फैसला निरस्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ ने गुरुवार को नया बस स्टैंड स्थित जीवन बीमा योजना कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया। एलआईसी के कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार जनविरोधी नीतियों लागू की जा रही हैं जो कि कर्मचारियों और आम जनता के लिए सही नहीं है। इससे निजीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के कई उपक्रमों को निजीकरण के हवाले कर दिया गया है। इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इन बदली हुई नीतियों पर रोक लगनी चाहिए। नवीन बघेल, नवनीत साहू ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल एक ऐतिहासिक हड़ताल है। यह हड़ताल केंद्र सरकार की जनविरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी जैसी नीतियों के विरोध में की जा रही है। सालों से वेतन पुनर्निधारण नहीं हुआ है। इसकी मांग लगातार की जा रही है। एलआईसी में आईपीओ के फैसले को निरस्त किया जाए। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि सही नहीं है। इस फैसले को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। राष्ट्रव्यापी हड़ताल में एलआईसी क्लास वन आफिसर एसोसिएशन, इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स आफ इंडिया, अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी संगठन एवं आल इंडिया एलआईसी एम्पलाइज फेडरेशन मध्य क्षेत्र के कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल में प्रमुख रूप से नवीन बघेल, नवनीत साहू, गिरीश सिन्हा, एसएम कोमरे, बद्रीनारायण ध्रुव, सुनीर चटर्जी संतोष निर्मलकर, संजय मिश्रा, अशोक मंडावी, जसवंत कुमार लाउत्रे, ज्योति जसवंत, गोपाल मरकाम, पुरुषोत्तम महार, श्याम सुंदर, भारती ठाकुर, कृष्णा पटेल, कौशल वर्मा, अनुप ध्रुव, अमन ध्रुव, विमला ध्रुव, भीषम ध्रुव, रेवाराम देवांगन, धनाराम ध्रुव, पवन कुमार, माखन सिन्हा, राजेश यादव, गिरिजा साहू, चंद्रहास कंवर, सुनील ध्रुव, अदिना खान, मुरारी लाल यादव सहित अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in