लाॅकडाउन के बावजूद भी लखनपुर में हजारों यात्री राज्य में प्रवेश करने की होड़ में, ज्यादातर कश्मीर जाने वाले यात्री

लाॅकडाउन के बावजूद भी लखनपुर में हजारों यात्री राज्य में प्रवेश करने की होड़ में, ज्यादातर कश्मीर जाने वाले यात्री

लाॅकडाउन के बावजूद भी लखनपुर में हजारों यात्री राज्य में प्रवेश करने की होड़ में, ज्यादातर कश्मीर जाने वाले यात्री कठुआ 24 मार्च (हि.स.)।एक तरफ जहां कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर देशभर में लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायतें जारी की गई है, वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में हजारों की तादाद में कश्मीर के निवासी जो कि देश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी और पढ़ाई के लिए गए थे वह अपने राज्य जम्मू-कश्मीर में वापिस लौट रहे हैं। जिसकी वजह से हजारों की तादाद में लखनपुर प्रवेश द्वार पर उनका जाम लगा हुआ है। वही स्थानीय प्रशासन द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जा रहा है। स्वास्थ्य जांच होने के बाद अगर कोई उसमें बीमार या किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए कठुआ में क्वारंटाइन किया जा रहा है। वही प्रशासन द्वारा 144 लागू की गई है लेकिन उसके बावजूद भी लखनपुर में उसका उल्लंघन हो रही है। जिस जगह पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है वहां पर भी सैकड़ों की तादात में लोग लाइनों में खड़े हैं। इसी बीच प्रवेशद्वार लखनपुर में यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में रोजी रोटी के लिए गए हुए थे और वह वापस अपने घरों के लिए आना चाहते हैं लेकिन आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in