कुमाऊं मंडल में खाद्यान संकट नहींः आयुक्त
कुमाऊं मंडल में खाद्यान संकट नहींः आयुक्त

कुमाऊं मंडल में खाद्यान संकट नहींः आयुक्त

कुमाऊं मंडल में खाद्यान संकट नहीं ः आयुक्त हल्द्वानी, 27 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस और लॉक डाउन के मद्देनजर मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा है कि मंडल में खाद्यान संकट नहीं है। उन्होंने आरएफसी से कहा है कि हर जिले मे गेहूं, चावल, आटा, दालें प्रचुर मात्रा में पहुंच जाएं। इसके लिए जिलाधिकारियों से समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा है कि कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल को चावल की आपूर्ति की जाती है। गढ़वाल बिना किसी रुकावट के चावल पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए अंतरराज्यीय परिवहन व्यवस्था के लिए अपर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने अपर आयुक्त संजय खेतवाल से कहा कि वे पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद तथा बिजनौर के अधिकारियों से वार्ता कर यह तय कर लें कि आवागमन बाधित न हो। आयुक्त ने कहा कि मंगल पडाव स्थित सब्जी मंडी को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाए। उन्होंने निदेशक (मंडी) निधि यादव से फोन पर निर्देश दिए कि सभी मंडियों से फुटकर विक्रेताओं को फौरन हटा दिया जाए। बैठक में डीआईजी जगत राम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. सीपी भैसोडा, सीएमओ डॉ. भारती राणा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिह, आरएफसी ललित मोहन रयाल, आरटीओ राजीव मेहरा, महाप्रबन्धक केएमवीएम अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी विवेक राय आदि मौजूद थे।हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in