कुल्लू का व्यक्ति भी था तबलीग जमात में
कुल्लू का व्यक्ति भी था तबलीग जमात में

कुल्लू का व्यक्ति भी था तबलीग जमात में

कुल्लू का व्यक्ति भी शामिल था तबलीग जमात में कुल्लू, 31 मार्च (हि.स.)। तबलीग जमात में कुल्लू के जिया गांव से संबध रखने वाले व्यक्ति के शामिल होने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों में कोरोना वायरस के फैलने का खौफ बना हुआ है। हर कोई कोरोना के फैलने के अंदेशे से चिंतित हैं। पुलिस भी इसे बड़ी सवेंदनशीलता से ले रही है व जिया में उस व्यक्ति के घर पर विशेष नजर रखे हुए है। मामला उस दौरान प्रकाश में आया जब दिल्ली स्थित तबलीग जमात में मुस्लिम समुदाय के करीब 15 सौ लोग पाए गए। दिल्ली सरकार ने उन में से काफी लोगों को क्वारनटाइन में रखने की मुहिम शुरू कर दी है। पता चला कि इस तबलीग जमात में कुल्लू के जिया का सद्दाम हुसैन भी शामिल था। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए जिया स्थित सद्दाम हुसैन के घर पहुंच कर तालाशी ली व परिजनों सहित पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की लेकिन सभी ने बताया कि वह अभी तक दिल्ली में ही है। पुलिस इसके घर पर विशेष नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति बिना आज्ञा के अन्य जिले या अन्य राज्य से कुल्लू जिला में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारनटाइन में रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in