आदिवासियों की जमीन के बेनामी पंजियन के गोरखधंधे पर लगे अंकुश : कृष्णकुमार ध्रुव
आदिवासियों की जमीन के बेनामी पंजियन के गोरखधंधे पर लगे अंकुश : कृष्णकुमार ध्रुव

आदिवासियों की जमीन के बेनामी पंजियन के गोरखधंधे पर लगे अंकुश : कृष्णकुमार ध्रुव

कोंड़ागांव, 29 जून (हि.स.)। जिले के केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सोमवार को बयान जारी कर आदिवासी की जमीन गैर आदिवासियों द्वारा अपने नौकर एवं विश्वसनीय व्यक्ति के नाम से खरीदी बिक्री करने पर गहरा रोष जाहिर करते हुए जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है। पूर्व आदिवासी विधायक ने कहा कि छग सरकार के द्वारा आदिवासियों के हक एवं हित रक्षा के लिए सभी पंजियक को इस आशय का पत्र प्रेषित कर यह आग्रह किया गया है कि संपन्न गैर आदिवासी अपने आदिवासी नौकर के नाम से आदिवासी की जमीन खरीदने बेचने का काम कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाया जाये परन्तु इस पर गंभीरता से गौर नहीं किया जा रहा है। पूर्व विधायक ध्रुव ने बताया कि केशकाल तहसील कार्यालय के आसपास कई आदिवासी के सड़क किनारे की कीमती जमीन गैरआदिवासियों के द्वारा अपने नौकर के नाम से खरीदी करने और बेचे जाने का दावा राजस्व विभाग के अधिकारियों की जानकारी एवं शह पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय से चंद दूरी पर स्थित बोरगांव बटराली एवं आस पास के गांव में सड़क किनारे आदिवासियों की उपयोगी कीमती डायवर्टेड/परिवर्तित कृषि भूमि की जमीन खरीदी बिक्री किया गया है। ध्रुव ने ग्राम बटराली के खसरा न.03/188 रकबा 0.4050 हैक्टेयर की भूमि के खरीद फरोख्त का और बोरगांव के खसरा न.19 में से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पूर्व स्थित भूमि का बडेराजपुर ब्लाॅक के एक गरीब आदिवासी के नाम से खरीदी के चंद दिनों के भीतर बिक्री की जांच होने से आदिवासी के आड़ में चल रहे गोरखधंधे का खुलासा हो जाने का दावा किया है। ध्रुव ने इसी कड़ी में बोरगांव केखसरा न.19 के एक टूकडे का 15 जून को हुये पंजियन पर सवाल उठाते हुते कहा कि अचानक लाखों रुपये की जमीन खरीदी करने वाले आदिवासी के नाम से कोई और ही जमीन का मालिक बन बैठा है। खसरा नं.77/82र रकबा लगभग 60 डिसमिल जमीन का भी बेनामी खरीदी कर उस पर बेनामी कब्जा आज भी कायम है। पूर्व विधायक का कहना है कि यह तो महज कुछ उदाहरण भर है इसी तरह के अनेकों मामले हैं जिसपर भी निष्पक्ष जांच और परिणाम जनक कार्रवाई आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in