बंगाल में लगातार घट रही है कोविड एक्टिव लोगों की संख्या, रिकवरी रेट 64 फीसदी
बंगाल में लगातार घट रही है कोविड एक्टिव लोगों की संख्या, रिकवरी रेट 64 फीसदी

बंगाल में लगातार घट रही है कोविड एक्टिव लोगों की संख्या, रिकवरी रेट 64 फीसदी

कोलकाता, 24 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। अब यहां एक्टिव लोगों की संख्या घटकर 4880 पर पहुंच गई है। यहां नियमित तौर पर स्वस्थ होने वालों की संख्या पॉजिटिव होने वालों की संख्या से ज्यादा रह रही है जिसकी वजह से एक्टिव लोगों की संख्या घटने लगी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बंगाल कोरोनावायरस मुक्त होगा। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 370 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, 445 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15173 हो गई है। हालांकि इनमें से 484 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9702 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 591 हो गई है। एक्टिव लोगों की संख्या 50 घटकर 4880 पर पहुंची है। बुधवार को स्वस्थ होने की दर 63.94 फ़ीसदी है जो बेहतर है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 9489 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इसके अलावा 429766 लोगों के सैंपल अभी तक जांचे जा चुके हैं। जितने लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, उनमें से महज 3.53 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी एक तरफ पॉजिटिव होने वालों का दर तेजी से बढ़ा है, लेकिन उससे अधिक तेजी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है जिसकी वजह से एक्टिव लोगों की संख्या घटने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यह ट्रेंड अब लगातार बरकरार रहेगा और जल्दी बंगाल कोरोनावायरस से मुक्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in