kovid-control-room-set-up-in-chhattisgarh-assembly-secretariat
kovid-control-room-set-up-in-chhattisgarh-assembly-secretariat

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में कोविड नियंत्रण कक्ष स्‍थाप‍ित

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को भेजा पत्र रायपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के संक्रमण से बचाव हेतु हरसंभव उपाय करने एवं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही अधिकाधिक संख्या में कोरोना टेस्ट कराने एवं उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने क्षेत्र की जनता को सुरक्षित और जागरूक करें। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में सदस्यों से अनुरोध किया है कि जिस तरह से हम सभी की सक्रिय भागीदारी एवं समन्वित सहयोग से हमने कोविड-19 की प्रथम लहर का साहस पूर्वक सामना किया था, उसी तरह पूरे आत्मविश्वास एवं जनता की जागरुकता के माध्यम से हम सब कोविड-19 के द्वितीय लहर की विपदा की इस घड़ी में प्रदेश की जनता को सुरक्षित रख पाने में अवश्य सफल होंगे। डॉ महंत के निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में कोविड-19 हेतु समन्वय तथा सहयोग के लिए नियंत्रण-कक्ष की स्थापना की गई है। विधायक मोबाइल नं 94252-02043 , फ़ैक्स न 0771-2283615 एवं e-mail secycgvs@rediffmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in