कोटद्वार में गुरुवार से चलेंगी रोडवेज की तीन बसें
कोटद्वार में गुरुवार से चलेंगी रोडवेज की तीन बसें

कोटद्वार में गुरुवार से चलेंगी रोडवेज की तीन बसें

कोटद्वार, 24 जून (हि.स.) । कोरोना के चलते दो महीनों से थमे रोडवेज बसों के पहियों को शुरू करने का फैसला कैबिनेट द्वारा लिया गया । उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों के संचालन के लिए एसओपी जारी करने के साथ ही रोडवेज बसों का रूट प्लान भी तैयार कर लिया है। कोटद्वार में गुरुवार से तीन बसों का संचालन होगा जोकि झंडीचौड, लैन्सडोन व पौड़ी जायेंगी । सभी बसो का संचालन प्रात: 8 बजे किया जायेगा । झंडीचौड वाली बस दिन में तीन चक्कर , लैन्सडोन वाली बस दिन में दो चक्कर व पौड़ी वाली बस लोट फेर करेगी । वहीं यदि इन रूटों पर सवारी होती हैं तो रिखणीखाल सुबह 6:30 बजे, धूमाकोट सुबह 7:30 बजे व एक अन्य बस सुबह 7 बजे डाडामंडी जमेली के लिए जायेगी । हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in