तीन महीने बाद बसों का परिचालन शुरू, पहली बार कोटद्वार से झंडीचैड़ व पौड़ी रूट पर ही जा सकी बस
तीन महीने बाद बसों का परिचालन शुरू, पहली बार कोटद्वार से झंडीचैड़ व पौड़ी रूट पर ही जा सकी बस

तीन महीने बाद बसों का परिचालन शुरू, पहली बार कोटद्वार से झंडीचैड़ व पौड़ी रूट पर ही जा सकी बस

कोटद्वार, 25 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के तीन महीने बाद सरकार द्वारा उत्तराखंड परिवहन की बसों का संचालन किया जा रहा है जो कि सवारियों के आधार पर संचालित हो रही हैं। गुरुवार को कोटद्वार डिपो से दो बसों का संचालन हो सका। बाकी लगाई गई बसों में सवारी न होने के कारण अन्य बसों का संचालन नहीं किया गया । पहले दिन डिपो से पौड़ी व झंडीचैड़ रूट पर बस का संचालन किया गया लेकिन इसमें भी सवारियां नाम मात्र की ही रहीं। कोरोना संक्रमण के चलते एक सीट पर केवल एक यात्री को ही बैठाया गया। बस में चढ़ने से पूर्व में परिचालक द्वारा यात्रियों के हाथों को सैनिटाइज करने के साथ ही बस में बैठने वाले प्रत्येक यात्री को मुंह पर मास्क पहनने के अनिवार्यता के बारे में बताया गया। पचास प्रतिशत यात्रियों के साथ बस संचालित करने पर किराया 67 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in