बाढ़ से  सहमे हैं कोसी और गंडक नदी के मैदानी इलाक़ों के लोग : तेजस्वी
बाढ़ से सहमे हैं कोसी और गंडक नदी के मैदानी इलाक़ों के लोग : तेजस्वी

बाढ़ से सहमे हैं कोसी और गंडक नदी के मैदानी इलाक़ों के लोग : तेजस्वी

नीतीश सरकार ने 15 वर्षों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया पटना, 23 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि मानसून की दस्तक से बिहार के कोसी और गंडक नदी के मैदानी इलाक़ों के लोग बाढ़ से आशंकित हैं। जान-माल, मवेशी का नुक़सान हर साल होते आ रहा है। लोग विस्थापन का सामना करते आ रहे हैं, लेकिन इस नीतीश सरकार ने 15 वर्षों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भ्रष्टाचार का आलम ये है की यहां चूहे बांध खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को नेपाल सरकार से वार्ता कर ठोस तैयारी करनी चाहिए ताकि बाढ़ जैसी विभीषिका का प्रभाव और नुक़सान कम हो सके। लेकिन, सरकार के पास नियत और प्रबंधन की कमी है जिसका ख़ामियाज़ा हमारे कोसी इलाक़े के भाइयों को भुगतना पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी तक बाढ़ के ख़तरों को लेकर न कोई बैठक की और न ही प्रभावित क्षेत्रों में जाकर तैयारी का जायज़ा लिया। खानापूर्ति के नाम पर आलीशान बंगले में बैठ बिना मीडिया से बात किए एक प्रेस नोट भेज देंगे। संबंधित विभाग के मंत्री को तो कोई लेना-देना ही नहीं है। तटबंधो की मरम्मत या नए बराज़ को लेकर सरकार कभी गम्भीर नहीं रही। कटाव, तटबंध मरम्मती और निर्माण के नाम पर सिर्फ़ लूट और लूट होती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in