रेलवे अध‍िकारी सह‍ित तीन में कोराेना के लक्षण, एम्‍स भेजा
रेलवे अध‍िकारी सह‍ित तीन में कोराेना के लक्षण, एम्‍स भेजा

रेलवे अध‍िकारी सह‍ित तीन में कोराेना के लक्षण, एम्‍स भेजा

रेलवे अधिकारी सहित तीन में कोराेना के लक्षण, एम्स भेजा रायपुर, 19 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में रेलवे के एक अधिकारी में भी कोरोना का लक्षण सामने आया है। बताया जा रहा है कि यूएस से कोई रिश्तेदार इनके यहां आया था। मामला डीआरएम कार्यालय रायपुर से सम्बंधित है। फिलहाल लक्षण दिखाई देते ही तत्काल सतर्कता की दृष्टि से रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां से एम्स रिफर किया गया है। इसी तरह रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान 2 अन्य संदिग्ध को रेलवे अस्पताल के बाद एम्स भेजा गया है। रेलवे के कर्मचारी में लक्षण सामने आते ही अन्य सभी सतर्क हो गए हैं। बताया जा रहा है कि थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है। वहीं इस मामले के बाद रायपुर स्टेशन पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं यात्रियों को अत्यंत आवश्यक यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही कई ट्रेनों को भी 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in