Korea: Wardmates who come forward to save the center of faith, are demanding the purchase of land under the free hold scheme
Korea: Wardmates who come forward to save the center of faith, are demanding the purchase of land under the free hold scheme

कोरिया : आस्था के केन्द्र को बचाने आगे आए वार्डवासी, फ्री होल्ड योजना के तहत भूमि के क्रय की कर रहे है मांग

कोरिया, 16 जनवरी (हि.स.)। कोरिया जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सहित वार्डवासियों के द्वारा शनिवार को नजूल अधिकारी को आवेदन देकर शहर के पुराने बस स्टैंड में स्थित नजूल प्लाट नम्बर 520-4 क्षेत्रफल 1308 वर्ग भूमि में से पुराना पीपल का पेड़ के चबूतरा एवं मंदिर की भूमि को फ्री होल्ड योजना के तहत क्रय किये जाने को लेकर आवेदन दिया है। सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नपा परिषद बैकुंठपुर द्वारा पुराने बस स्टैंड के प्रतीक्षालय को तोड़कर शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है एवं वार्डवासियों का आस्था का केंद्र पीपल पेड़ के चबूतरे पर भी नींव खोदा गया है। जिस पर आपत्ति करते हुए वार्ड वासियों द्वारा कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष आपत्ति पेश की है। नपा द्वारा चबुतरे को तोड़कर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में है। पत्र में मांग की गयी है कि उक्त भूमि को फ्री होल्ड योजना के तहत प्रदान किया जाना उचित है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त भूमि को वार्ड वासियों को प्रदान न किये जाने की स्थिति में नपा बैकुंठपुर द्वारा उक्त भूमि पर स्थित पीपल पेड़ मंदिर व चबूतरे को क्षति पहुॅचाई जायेगी, जिससे वार्ड वासियों का आस्था आहत होगी। उक्त भूमि को फ्री होल्ड योजना के तहत वार्ड वासियों को प्रदान किये जाने पर शासन द्वारा अधिरोपित समस्त शर्तो का पालन करने के लिए वार्डवासी तैयार है। इस पत्र के आधार पर नजूल अधिकारी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकार बैकुंठपुर को पत्र लिखा है कि राजस्व निरीक्षक नजूल की जांच प्रतिवेदन से सहमत होते हुए उक्त प्लाट में से 15 गुणा 15 वर्गफीट पर बने चबूतरे को छोड़कर शेष भूमि पर नियमानुसार आबंटन की कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित करने की मांग की। जानकारी के अुनसार उक्त स्थल पर 50 लाख से अधिक राशि से बडा शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना है। जिसमें भूतल व उसके उपरी मंजिल में बडी बडी दुकाने बनाया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in