korea---15991-people-benefitted-in-31-haat-bazaar-through-haat-bazaar-clinics
korea---15991-people-benefitted-in-31-haat-bazaar-through-haat-bazaar-clinics

कोरिया - हाट बाजार क्लीनिक के जरिये 31 हाट बजारों मे 15,991 लोग हुए लाभान्वित

कोरिया 12 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना कोरिया जिले के सुदूर क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को घर के नजदीक ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने में वरदान साबित हो रही है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विकासखंड खड़गवां के कोड़ा में लगने वाले हाट बाजार क्लीनिक से लाभ प्राप्त करने वाली 50 वर्षीय कोडा निवासी किसना बाई हैं, जो सही उपचार मिलने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। किसना बाई हाट बाजार क्लीनिक से मिले स्वास्थ्य लाभ के लिए राज्य शासन को धन्यवाद देती हैं और बताती हैं कि कोड़ा बाजार में लगने वाले हाट बाजार क्लीनिक में उनकी निशुल्क जांच हुई। पहले उनके ब्लड प्रेशर की जांच हुई, फिर शुगर जांच। दोनों के परिणाम आने पर डॉक्टर ने उन्हें उचित सलाह दी जिसका पालन उन्होंने किया। जांच का खर्च वे वहन नहीं कर सकती थी, पर निरूशुल्क स्वकस्थ सुविधा मिलने के कारण वह अपना उपचार करा सकी। इसके लिए किसना बाई स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी आभार व्यक्त करती हैं। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ब्लड प्रेशर व शुगर, महिलाओं और किशोरी बालिकाओं में खून की कमी, कुष्ठ रोग की पहचान व अन्य बीमारियों की जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा की जाती है। हाट बाजार क्लीनिक में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की पूरी जांच निरूशुल्क की जाती है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के महत्व उल्लेख करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सरलता व सहजता से पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम बताते हैं। इस योजना के जरिये अस्पताल लोगों के पास पहुंचा है। सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने हाट बाजार क्लीनिक योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को घर के नजदीक ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना में प्रशासन की ओर से हेल्थ कैंप लगाने के अतिरिक्त सुदूर अंचल वासियों को बीमारियों से बचने के जरूरी तरीके भी बताए जा रहे हैं जिससे जिले के ग्रामीणों को निरंतर लाभ मिल रहा है। हाट बाजार क्लीनिक की नोडल अधिकारी डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया, “शासन के निर्देश पर कोविड नियमों का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजारों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी विकास खंडों में मोबाइल यूनिट टीम के द्वारा हाट बाजार लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, ”दुर्गम इलाकों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद इलाज करते हुए अप्रैल 2020 से 08 फरवरी 2021 तक 31 हाट बाजारो में लगे शिविरो से 15,991 लोग लाभान्वित हुए हैं जिसमें मलेरिया के 1,786 लोगों का इलाज किया गया जिसमे 967 पुरूष और 819 महिला थीं। इसी तरह 81 बच्चे और 59 बच्चियों का टीकाकरण भी किया गया है। हाट बाजार क्लीनिक में बीपी, मधुमेह, टीबी, आदि की भी जांच की गई है। 31 जगहों में संचालित किये जाते हैं हाट बाजार क्लीनिक जिले में हाट बाजार क्लीनिक 31 चिन्हित जगहों पर संचालित किए जाते हैं। जिनमें रामगढ़, कछौड, दुग्गी, जरौंधा, मुरमा, कुडेली, लटमा, नारायणपुर, सांवला, डुमरिया, पुसला, चुटकी, रोकड़ा, रतनपुर, मझौली, कमर्जी, आमाडांड, सोरगा, रावतसरई, बरबसपुर, शिवपुर, जमगहना, उज्ञांव, खंधौरा, कुशहा, बड़गांवकला, घुटरा, मेरो, पटमा, कोडा और चरचा शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in