korba-we-rarely-see-such-amazing-scenes-kaal-becomes-friends-with-love-jitendra-sarathi
korba-we-rarely-see-such-amazing-scenes-kaal-becomes-friends-with-love-jitendra-sarathi

कोरबा : विरले ही दिखते हैं ऐसे अद्भुत दृश्य, प्रेम से काल भी बन जाता है दोस्त : जितेंद्र सारथी

कोरबा, 08 मार्च (हि.स.)। देश-विदेश के विभिन्न राज्य से आश्चर्यचकित करने वाली वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही अदभुद और दिल को छू लेने वाला वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देखने को मिला। कोरबा जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम लगातार जीवों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही हैं। बारिश के दिनों में सर्प लगातार निकालते रहते हैं, जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने का काम करती हैं जिससे सर्प के साथ इंसानो की जान बच जाती हैं। साथ ही पर्यावरण संतुलन बना रहता हैं। रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि हमारी टीम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही है। इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू किए दो कोबरा प्रजाति को जंगल छोड़ने गए जिस पर उन्होंने यह सोच कर पानी रख लिया कि गर्मी होने के कारण प्यासा होगा जिसके लिए पानी बोतल लिया, जंगल में पहुंचने के बाद सर्प को निकाला गया तब वह बहुत गुस्से में था, जितेन्द्र सारथी ने अपने साथ रखे पानी के बोतल से कोबरा को पानी पिलाया जिसके बाद सर्प पानी पीने लगा साथ ही शांत हो गया। यह नज़ारा बहुत ही मनमोहक और अद्भुत था, जिसको देख जितेंद्र और उनकी टीम के सदस्य राजू बर्मन बहुत खुश हुए। जितेंद्र सारथी ने उस पल को अपने जीवन का सबसे अनमोल व न भूलने वाला पल बताया। ऐसे दृश्य देश विदेश में बहुत कम देखने को मिलता है। पिछले वर्ष भी एक वीडियो सामने आया था जहां एक किंग कोबरा जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्रों में आ गया था, जिसको एक व्यक्ती पानी पिलाता दिखा। गर्मी होने के कारण हज़ारों जीव जन्तु मौत के आगोश में सो जाते हैं जिसके लिए जितेंद्र सारथी ने सभी लोगों से घर के आसपास किसी बर्तन में पानी रखने को कहा, ताकि किसी जीव-जंतु की प्यास से मौत न हो। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in