korba-villagers-are-being-made-aware-of-cyber-crime-and-traffic-rules-in-every-village
korba-villagers-are-being-made-aware-of-cyber-crime-and-traffic-rules-in-every-village

कोरबा : गाँव-गाँव में ग्रामीणों को सायबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों से कराया जा रहा है जागरूक

कोरबा, 19 फरवरी (हि स)I साइबर अपराध, धोखाधड, सड़क दुर्घटना के प्रति गाँव गाँव में ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से पाली पुलिस द्वारा साइबर क्राइम एवं यातायात के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। गांव के साथ नगर में भी बीट सिस्टम के अनुसार लोगो से सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है। क्षेत्र में आने वाले गांव -मोहल्ले को अलग-अलग बीट में बांट कर प्रत्येक बीट में एक आरक्षक को जिम्मेदारी सौंप कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने ,आम जनता तक पुलिस की पहुँच बढ़ाने एवं जनता से मधुर सम्बन्ध स्थापित किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को पाली पुलिस के द्वारा ग्राम अलगीडाड, धौराभाठा एवं सैला में जन चौपाल का आयोजन किया गया। आम जनता को यातायात नियमों का पालन,नशा मुक्ति,अवैध जुआ,शराब बिक्री रोकने हेतु पुलिस का सहयोग करने अपील किया गया तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने, रात्रि में अगर कही बाहर है तो अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखने कहा गया। किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होने पर पुलिस थाना चौकी पुलिस कण्ट्रोल रूम डायल 112 को सूचित करने एवं पुलिस का सहयोग करने व बीट अधिकारी एवं कर्मचारी का मोबाइल नंबर साझा किया गया। साथ ही सायबर अपराधियों से बचने के तरीके बताए गए एवं अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि धोखाघड़ी से संबंधित बैंक के बारे में, नौकरी की ऐसी पेशकश से बचें जिसमें आपको पैसा जमा करने या अधिकाधिक लाभ के लिए कहा जा रहा हो।महिलाओं एवं बच्चों को लैंगिक अपराधों, घरेलू हिंसा, गुड टच-बैड टच, सेल्फ डिफेंस की जानकारी भी दी गई ।घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुये महिलाओं को मिलने वाली कानून सहायता की जानकारी दी गई । अभिभावकों को बताया गया कि लोक लाज के भय से घटनाओं को कई बार दबा दिया जाता है, शिकायत थानों में नहीं की जाती है जिससे बदमाशों को बल मिलता है । इस दौरान महिलाओं एवं ग्रामीणों को हेल्प लाइन नम्बर 1098, 1091, 112 एवं 100 की जानकारी दी गई । चौपाल आयोजन में सरपंच अलगीडाड निर्मला कंवर व सरपंच धौराभाठा पंचराम जगत सैला सरपंच श्यामा पैकरा, ग्रामीणजन महिलाएं व पाली थाना से एसआई आर. एस. मिश्रा प्रधान आरक्षक अमर सिंह, अश्वनी निरंकारी, आरक्षक शैलेंद्र तंवर विनोद योगी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in