korba-to-increase-the-speed-of-corona-vaccination-the-help-of-public-representatives-and-voluntary-organizations-will-be-taken-collector
korba-to-increase-the-speed-of-corona-vaccination-the-help-of-public-representatives-and-voluntary-organizations-will-be-taken-collector

कोरबा : कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने जनप्रतिनिधियों-स्वयं सेवी संस्थाओं की ली जायेगी मदद : कलेक्टर

कोरबा, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। अपने-अपने क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले जनप्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की आज कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर निगम आयुक्त एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक ली और वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए स्थानीय रणनीति पर चर्चा की। निगम आयुक्त ने कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए वर्तमान स्थिति में टीकाकरण को ही सबसे प्रभावी ईलाज बताया और सभी प्रतिनिधियों से मतदान के लिए लोगों को केन्द्रोे तक पहुंचाने वाले तरीकों से प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्रों तक लाने की अपील की। निगम आयुक्त ने बैठक में कहा कि जिस तरह से किसी चुनाव के समय मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, मतदाताओं को वोटिंग के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाता है, उसी मोड पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए भी 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने की जरूरत है। बैठक में ये रहे मौजूद – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हुई इस बैठक में जिला कुर्मी समाज, पूज्य सिंधी पंचायत, जिला व्यवसाय संघ, सेलून संघ, चेम्बर ऑफ काॅमर्स, मिष्ठान संघ, मेडिकल एसोसिएशन, नागरिक संघर्ष समिति, बालको सेवा निवृत्त संघ, कोरबा संघर्ष समिति, जिला ऑप्टीकल एसोसिएशन, उद्योग संघ, सर्व ब्राम्हण समाज, विश्वकर्मा जनकल्याण समिति, अग्रवाल सभा, इतवारी बाजार व्यापारी संघ, अधिवक्ता एवं पार्षदगण भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in