korba-the-standard-of-living-of-villagers-rises-above-nggb-and-godhan-nyaya-yojana-pradeep-sharma
korba-the-standard-of-living-of-villagers-rises-above-nggb-and-godhan-nyaya-yojana-pradeep-sharma

कोरबा : एनजीजीबी और गोधन न्याय योजना से ऊंचा उठा ग्रामीणों का जीवनस्तर : प्रदीप शर्मा

कोरबा, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि, योजना व नीति सलाहकार प्रदीप शर्मा गुरुवार को कोरबा जिला पहुंचे। यहां उन्होंने कटघोरा अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। प्रदीप शर्मा की यह मीटिंग मूलरूप से गौठान एवं वन विभाग तथा पंचायत विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे नरवा कार्यो के निर्माणधीन, जल एवं मृदा संरक्षण संरचनाओं के सम्बंध में समीक्षा व निरीक्षण से जुड़ी हुई थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनजीजीबी व गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों का जीवनस्तर ऊंचा उठा है। बैठक में शर्मा के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार व वनमंडल कटघोरा की डीएफओ शमां फारूकी भी मौजूद थी। इसके अलावा विभिन्न जनपदों के सीईओ, कृषि विभाग के अधिकारी व पंचायत डिपार्टमेंट के अफसर भी इस समीक्षा व निरीक्षण बैठक में शामिल हुए। सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे गौठान यानी एनजीजीबी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की सराहना की। बैठक पूरी तरह सकारात्मक रही। इस बैठक में क्षेत्रांतर्गत गौठान की व्यवस्था व नरवा निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओ पर गंभीरता से चर्चा की गई। इसके अलावा इन योजनाओं के तहत लाभान्वित हो रहे ग्रामीणों और उनकी स्थानीय समस्याओ पर भी विस्तार से मंथन किया गया। प्रदीप शर्मा ने बताया कि नरवा, गरुआ, घुरुआ और बाड़ी योजना प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओ में से एक है। ग्रामीण जनजीवन में आमूल-चूल परिवर्तन ला रहे इस योजना की प्रशंसा ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश मे हो रही है। एनजीजीबी योजना के इसी समीक्षा के लिए वे आज बिलासपुर संभाग के दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि समय समय पर उनके द्वारा गोधन व एनजीजीबी के क्रियान्वयन के सम्बंध में अफसरों से फीडबैक लिया जाता है और योजनाओं को लागू करने में आ रही दिक्कतों की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा भौगोलिक जटिलताओं के बीच इन योजनाओं को और कितना प्रभावी बनाया जा सकता है इस पर भी विचार किया जाता है। गौठान प्रबन्धन में कोरबा प्रदेश के पांच शीर्ष जिलो में शामिल सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कोरबा जिले के अफसरों की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि खनिज और प्राकृतिक सम्पदाओं से भरे कोरबा जिले में गौठान से जुड़ी योजनाओं का संचालन काफी बेहतर ढंग से हो रहा है। चूंकि कोरबा एक समृद्ध क्षेत्र है, लिहाजा इसका लाभ भी योजनाओं और उनसे जुड़े हितग्राहियों को हासिल हो रहा है। आज कोरबा जिला स्वालम्बी गौठान के विषय में प्रदेश के पांच शीर्ष जिलो में शामिल है। उन्होंने इसकी वजह कोरबा जिले के गौठानो में बढ़ाये जा रहे संसाधनों को भी बताया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in