korba-tehsildar-team-raids-on-illegal-sand-mining-stirring-up-of-sand-smugglers
korba-tehsildar-team-raids-on-illegal-sand-mining-stirring-up-of-sand-smugglers

कोरबा : अवैध रेत उत्खनन पर तहसीलदार की टीम का छापा, रेत तस्करों में मचा हड़कंप

कोरबा, 16 मई (हि स)। लंबे समय बाद एक बार फिर अवैध रेत तस्करों पर तहदीलदार की टीम ने रविवार को छापामार कार्रवाई करते हुए उत्खनन में लगे पोकलेन और परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। तहसीलदार की कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा है। जिले में लॉक डाउन के दौरान भी अवैध कारोबार कम नही हो रहा है। मानसून नजदीक आते ही रेत तस्कर एक बार सक्रिय हो गए है। नदी नालों से रेत निकालकर भंडारण करने में लगे है। इस कड़ी में आज तहसीलदार की टीम ने घमोटा और धनगांव में रेत निकालते तस्करों को धर दबोचा है। दर्री क्षेत्र के घमोटा व धनगांव में गौण खनिज रेत तथा मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा एवं माइनिंग अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन व खनिज विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन मशीन व तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दर्री तहसीलदार प्रांजल मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घमोटा में खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है तथा इसका धड्ल्ले से परिवहन भी हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार ने माइनिंग अधिकारी जेपी सिंह को जानकारी देते हुए प्रशासन व खनिज विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गांव में दबिश दी। इस दौरान एक पोकलेन मशीन मौके पर मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए मिला तथा साथ में तीन ट्रेक्टर परिवहन के कार्य में लगे हुए थे। तहसीलदार ने तत्काल तीनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया। छापा मारने गई टीम को यह भी सूचना मिली कि घमोटा के आगे नदी के उस पार धनगांव में भी एक खनन माफिया सक्रिय है जो रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ ही इसे आसपास के क्षेत्रों में खपा रहे हैं। तहसीलदार एवं खनिज विभाग की टीम ने तत्काल डोंगी से नदी पार कर धनगांव पहुंचे जहां राजेश नामक व्यक्ति को रेत का खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in