korba-state-employees-union-wrote-a-letter-to-cmho-to-give-early-salary-to-newly-appointed-staff-of-corona-hospital
korba-state-employees-union-wrote-a-letter-to-cmho-to-give-early-salary-to-newly-appointed-staff-of-corona-hospital

कोरबा : कोरोना अस्‍पताल के नवनियुक्त स्टाॅफ को शीघ्र वेतन देने राज्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को लिखा पत्र

कोरबा, 09 जून (हि.स.) । राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने बुधवार को सीएमएचओ को पत्र लिखकर कोरोना अस्पताल में नवनियुक्त स्टॉफ को शीघ्र वेतन देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल संचालन के लिए संविदा आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रैल माह में की गई है। जिसमें चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, वार्ड गर्ल, सहित हाउस कीपिंग कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इन कर्मचारियों को अभी तक एक बार भी वेतन नहीं मिला है, जिससे रोजी- रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष एसएन शिव एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने कर्मचारियों के नियमित रूप से वेतन भुगतान हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा सहित जिला कलेक्टर कोरबा को इस ओर संज्ञान लेने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in