korba-st-xavier39s-school-arbitrary-selling-books-to-parents-on-school-campus
korba-st-xavier39s-school-arbitrary-selling-books-to-parents-on-school-campus

कोरबा : सेंट जेवियर्स स्कूल की मनमानी, स्कूल परिसर में पालकों को बेच रहे थे पुस्तक

कोरबा, 28 अप्रैल (हि. स.)। स्कूलों में परीक्षा समाप्त होने के बाद नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से फिर से शुरू हो गयी है। इसके लिए कई प्रबंधन स्कूल में ही छात्र छात्राओं को पुस्तक बेच रहे है, जहाँ संकट की इस घड़ी में लोग संक्रमित हो कर जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। ऐसे समय मे शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा कर स्कूल प्रबंधन परिसर के अंदर ही पुस्तके बेच रहे है। बालको के सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन स्कूल के अंदर पुस्तके बेच रहा था। पालकों द्वारा इसकी शिकायत बुधवार को जिला प्रशासन से की गई तब जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने तत्काल एक टीम बना कर स्कूल भेजा। इस टीम ने रंगे हाथों स्कूल प्रबंधन को पुस्तकें बेचते पकड़ा और बेची जा रही पुस्तको को जब्त कर पंचनामा की कार्यवाही की। इस दौरान जाँच करने पहुची टीम को स्कूल प्रबंधन ने धमकी दी और लैब में बन्द कर बंधक बनाने की कोशिश भी की गई। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने पुलिस को दी तब जा कर मामला शांत हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in