korba-on-the-eighth-day-of-the-musical-shrimad-bhagwat-mahapuran-gyan-yagya-lord-shri-krishna-and-rukmani-got-married-in-village-raliya
korba-on-the-eighth-day-of-the-musical-shrimad-bhagwat-mahapuran-gyan-yagya-lord-shri-krishna-and-rukmani-got-married-in-village-raliya

कोरबा : ग्राम रलिया में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आठवां दिन, भगवान श्री कृष्णा व रुक्मणी विवाह हुआ

कोरबा 19 फरवरी (हि. स.)। हरदी बाजार संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ 13 फरवरी से 20 फरवरी तक ग्राम रलिया में चल रहा है भगवान श्री कृष्ण चंद्र महाराज जी की असीम अनुकंपा से एवं पूर्वजों की आशीर्वाद से स्वर्गीय श्री मोहर सिंह जी के स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस पावन ज्ञान यज्ञ में क्षेत्र के सभी लोग सम्मिलित होकर अक्षय पूर्ण का सहभागी बन रहे हैं कथा व्यास भागवत भूषण सुखदेव तिवारी (सरखों वाले) के मुखाग्र से रसपान कराया जा रहा है कथा का आठवां दिन आचार्य जी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह की कथा का रसपान कराएं आचार्य जी ने भक्तों को बताया कि भगवान श्री कृष्ण को प्रेम से ही प्राप्त कर सकते हैं भगवान सभी के दिलों में रहते हैं चाहे जी हो जानवर हो वृक्ष हो मानव हो सभी की आत्मा में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान रहते हैं, कार्यक्रम स्थल मूढाली रोड रलिया क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद संघ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा राय सिंह तवर के यहां होने जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती गायत्री देवी, राय सिंह तवर, विजय पाल सिंह, श्रीमती पवित्रा देवी, बृजपाल सिंह, सरस्वती देवी,ईशवर राठौर,विनोद उपाध्याय, निलेंद्र राठौर, राजाराम राठौर सहित अन्य जन इस संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में लगे हुए हैं । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in