korba-mp-jyotsna-mahant-attends-educational-quality-and-foster-meeting-of-children
korba-mp-jyotsna-mahant-attends-educational-quality-and-foster-meeting-of-children

कोरबा : बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता व पालक मिलन समारोह में शामिल हुई सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा, 22 फरवरी (हि.स.) । नगर निगम क्षेत्र स्थित शासकीय प्राथमिक शाला फायर कॉलोनी बालको नगर में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं पालक मिलन समारोह का सोमवार को आयोजन किया गया । उक्त समारोह में शाला के प्रधान पाठक कमला राठौर के विशेष आग्रह पर संसदीय क्षेत्र कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत पहुंची। शाला के प्रधान पाठक कमला राठौर ने बताया कि सांसद महंत बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षणिक गुणवत्ता को परखी, साथ ही साथ समारोह में उपस्थित शाला प्रबंध समिति एवं पालकगण से सांसद ने शैक्षणिक विषय पर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला फायर कॉलोनी को उन्होंने गोद लिया । सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि आज के बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं इसलिए इन्हें संवारना बहुत जरूरी है । सभी शिक्षक बच्चों को ध्यान पूर्वक अध्यापन कराएं तथा सभी पालकों से उन्होंने आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से प्रतिदिन विद्यालय भेजें । यदि बच्चे विद्यालय आएंगे तो कुछ ना कुछ अवश्य सीखेंगे और दिन प्रतिदिन उनकी शैक्षणिक विकास बढ़ती जाएगी । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अजीत दास महंत जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश कुमार पांडे तथा शैक्षिक समन्वयक एवं बच्चों के पालकगण भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in