korba-mastermind-arrested-for-printing-fake-notes-was-arrested-from-kerala
korba-mastermind-arrested-for-printing-fake-notes-was-arrested-from-kerala

कोरबा : नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को केरल से किया गया गिरफ्तार

कोरबा, 26 फरवरी (हि.स.)। सीएसईबी पुलिस नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को केरल से गिरफ्तार किया है । आरोपित पकड़े जाने के डर से पहले मध्य प्रदेश फिर केरल में छिपकर रह रहा था । जानकारी के अनुसार 31दिसंबर 2020 को रात्रि में सूचना मिली थी कि बुधवारी साप्ताहिक बाजार में कुछ लड़के नकली नोट चला रहे हैं उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित गढ़ रमेशरा अमलेश पिता स्वर्गीय नोहर सिंह एवं गुलाब अहिरेश पिता अंतराल दोनों निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कब्जे से 17500 कीमती नकली नोट बरामद किया गया था तथा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । घटना का मास्टरमाइंड आरोपित राय बहादुर पिता मथुरा प्रसाद नागेश निवासी ग्राम रटगा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही घटना घटित कर फरार हो गया था एवं लुक छिप कर रह रहा था I इसी बीच आरोपित के संबंध में जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया गया I आरोपित का वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया। प्रकरण प्रकरण में आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबाअभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित करने थाना प्रभारी कोतवाली नीरीक्षक दुर्गेश शर्मा एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को निर्देश प्राप्त हुआ था। उपरोक्त आदेश के परिपालन में आरोपी की पतासाजी हेतु सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी को हमराह स्टाफ के केरल रवाना किया गया था जो आरोपी राय बहादुर को केरल राज्य के जिला त्रिशूल स्थित एलानाड ग्राम से गिरफ्तार कर कोरबा लाए हैं आरोपी को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 26 2 2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक अर्जुन कवर, विनोद रात्रे, देव नारायण कुर्रे एवं साइबर सेल के आरक्षक वीरकेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in