korba-manikpur-pokhari-will-be-decorated-for-the-residents-of-the-city-the-collector-inspected
korba-manikpur-pokhari-will-be-decorated-for-the-residents-of-the-city-the-collector-inspected

कोरबा : शहर वासियों के लिए सजेगी मानिकपुर पोखरी, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नौकायन सहित वाॅटर स्पोर्ट्स की भी सुविधा मिलेगी कोरबा, 24 जून (हि.स.)। मानिकपुर की बंद कोयला खदान में भरे पानी को शहर वासियों के लिए सजाने का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। कलेक्टर रानू साहू ने गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर कुलदीप शर्मा और एसईसीएल के अधिकारियों के साथ मानिकपुर पोखरी का निरीक्षण किया और उसके सौंदर्यीकरण, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं तथा कार्ययोजना पर चर्चा की। साहू ने एसईसीएल के अधिकारियों को मानिकपुर पोखरी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए बनाई गई योजना को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने और जरूरी धनराशि उपलब्ध कराने के लिए तेजी से प्रयास करने के निर्देश दिए। नगर निगम कमिश्नर शर्मा ने बताया कि पहले भी पोखरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रस्ताव सह कार्ययोजना तैयार करायी गयी थी। जिसे एसईसीएल को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। इस कार्ययोजना में पोखरी की अपार जलराशि और उसके आसपास स्पोर्ट्स जोन, बोटिंग एक्टिविटी, पब्लिक जोन, फूड जोन, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, व्यूईंग पाॅइंट, सेल्फी पाॅइंट, पार्किंग जोन हर्बल जोन, कैम्पिंग, साइकिल ट्रेक, आर्चरी, वाकिंग ट्रेक, नेचुरल ट्रेक, फाउण्टेन, गार्डन, गजेबो, ओपनजिम, ट्री हाउस, लाईटिंग आदि के साथ विभिन्न सौदंर्यीकरण संबंधी कार्य शामिल किए गए हैं। कलेक्टर साहू ने इस कार्ययोजना पर तेज गति से आगे की कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उक्त पोखरी को एक अच्छे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। स्थानीय स्तर पर रोजगार का अच्छा माध्यम बनेगी मानिकपुर पोखरी मानिकपुर बस्ती के पास स्थित पोखरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर साहू ने इसे स्थानीय स्तर पर रोजगार का अच्छा माध्यम बताया। कलेक्टर ने कहा कि पोखरी के सौंदर्यीकरण और इसके पूरी तरह विकसित हो जाने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकायन, पार्किंग, वाॅटर स्पोर्टस, छोटी नाश्ते की दुकानों, होटलों, सुरक्षा संबंधी कामों सहित और दूसरे कई क्षेत्रों में काम मिल सकेगा। पोखरी के विकसित हो जाने से एक ओर शहर वासियाें के लिए अमोद-प्रमोद का अच्छा स्थान उपलब्ध हो सकेगा, तो दूसरी ओर इससे बनने वाले रोजगार के अवसरों से गरीब तबके की माली हालत भी सुधरेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in