korba-former-chhattisgarh-home-minister-nankiram-kanwar-wrote-a-letter-to-chief-minister-bhupesh
korba-former-chhattisgarh-home-minister-nankiram-kanwar-wrote-a-letter-to-chief-minister-bhupesh

कोरबा : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश को लिखा पत्र

कोरबा 20 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यदि छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार दिवालिया हो गई हो और प्रदेश की जनता की रक्षा हेतु दवाइयां रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने में सक्षम नहीं हो तो जिला खनिज संस्थान में न्यास मद की राशि से प्रदेश की जनता के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश जारी करें । ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश की राशि कोरोना के इलाज में पैसा खर्च नहीं करना चाहती केवल केंद्र सरकार द्वारा जो दवाई व इंजेक्शन की सप्लाई दिया जा रहा है उस पर ही काम चलाया जा रहा है । अस्पतालों में ऑक्सीजन वेंटीलेटर और इंजेक्शन की कमी है । सभी जिलों में डीएमएफ मद होने के बाद भी कोरोना के इलाज के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं किया जा रहा है, बल्कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है । जो इंजेक्शन केंद्र सरकार से उपलब्ध कराया जा रहा है उसे अपने नियंत्रण में रखकर लोगों के जान के साथ में खिलवाड़ कर रही है । हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in