korba-everyone-over-the-age-of-45-should-get-the-vaccine-dr-prince-jain
korba-everyone-over-the-age-of-45-should-get-the-vaccine-dr-prince-jain

कोरबा : 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग लगवाएं टीका : डाॅ. प्रिंस जैन

कोरबा, 02 अप्रैल (हि. स.)। कोरबा के जिला अस्पताल में पदस्थ एमडी मेडिसिन और कोविड अस्पताल के पूर्व इंचार्ज डाॅ. प्रिंस जैन ने अभी के समय में कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम वैक्सीन को बताया है। डाॅ. प्रिंस जैन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना की भयावहता को रोकने में सक्षम है। डाॅ. जैन ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और डायबिटिज, ब्लडप्रेशर जैसी अन्य बीमारियों से ग्रसित सभी लोगों से कोरोना टीकाकरण कराने की भी अपील की है। डाॅ. जैन ने लोगों को वैक्सीन के बारे में जनमानस में फैल रही भ्रामक बातों एवं सूचनाओं के बारे में भी सही तथ्यों की जानकारी प्रश्नोत्तर के रूप में दी है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in